न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने सीएपी योजना के तहत मुनस्यारी इंटर कॉलेज में दो दिवसीय खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ 14 वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट प्रदीप गुलेरिया दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने जीवन में खेलों का महत्व बताया। प्रधानाचार्य हरीश नाथ ने अतिथियों का स्वागत किया। खेल प्रतियोगिताओं की 800 मीटर दौड़ में हंसा और धीरज ने पहला स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर की दौड़ में गीता कोरंगा और भावेश पाठक प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन खीम रिंग्वाल ने किया।

error: Content is protected !!