न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। धारचूला क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम को चैकिंग अभियान में गुरुवार को बड़ी सफलता मिली। संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर घटखोला पुल के पास चैकिंग के दौरान एक बोलेरो कैंपर वाहन से ले जाई जा जारी 14 किलोग्राम पंजाजडी और दो कुंतल कुटकी बरामद की। वाहन में सवार हरीश सिंह रोंकली को वन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। वाहन को सीज कर दिया गया है। पकड़ी गई जड़ी बूटी की कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है। टीम का नेतृत्व रेंजर दिनेश चंद्र जोशी और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कुंवर सिंह रावत ने किया।