न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। बंगापानी तहसील क्षेत्र के कनार गांव में मां भगवती कोकिला कनार के मंदिर में 25 दिसम्बर चौदशी का आयोजन होगा। बरम से 15 किमी. की खड़ी चढ़ाई पैदल चल कर श्रद्धालु कनार पहुंचते हैं। मंदिर में इस बार बड़ी चौदशी होनी है। इसमें दूसरे दिन मां का डोला निकलता है जो पटौत मंदिर तक जाती है। मंदिर में रात को लोग हाथ में दीया जलाकर मन्नत मांगतें हैं। मैया श्रद्धालुओं की कामना को जरूर पूरा करती हैं। मंदिर में सबसे बड़ा नगाड़ा बजाया जाता है और रात को झोड़ा चांचरी का आयोजन होता है।