न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। डीडीहाट अस्पताल से जुड़ी समस्याओं को लेकर सर्वदलीय मंच के बैनर तले चल रहा आंदोलन चार माह बाद बुधवार को समाप्त हो गया। विधायक बिशन सिंह चुफाल ने आंदोलन के संयोजक राजेंद्र बोरा विपक्ष के नेता प्रदीप पाल के साथ वार्ता की और 45 दिन के भीतर अल्ट्रासाउंड मशीन की टेंडर प्रक्रिया चिकित्सकों की नियुक्ति सहित सभी बिंदुओं पर समाधान का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाद आंदोलनकारी ने आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया। विधायक चुफाल ने धरने पर बैठे लोगों को जूस पिलाया। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख हरेंद्र चुफाल भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लोकेश भड, पुष्पा देऊपा, बलवंत बोरा, ललित भंडारी चंचल चौहान कविंद्र साही आदि मौजूद रहे।