न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। मुनस्यारी के गोरीपार क्षेत्र के उछैंती में तेंदुए की धमक से ग्रामीण दहशत में हैं। बीती रात तेंदुए ने कुंदन सिंह कोश्यारी का एक खच्चर और तीन बकरियां मार मार दीं। इससे पूर्व भी तेंदुआ तीन बकरियों को निवाला बना चुका है। भाजपा नेत्री बसंती जोशी ने वन विभाग से पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र मुवावजा दिलाने और तेंदुए की दहशत से निजात दिलाने की मांग की है।