न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले की तेजम तहसील के गिरगांव निवासी गोकर्ण सिंह मेहरा पुत्र नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज उनके घर पर लगे बिजली मीटर की जांच करने और लाइनमैन को हटाने की मांग की है। कहा है कि उनके परिवार के पास बीपीएल कार्ड है और एक कमरे का आवास है। इसमें एक ही बल्ब जलता है। लाइनमैन कभी बिजली रीडिंग नहीं लेता है। कहा है कि उनके एक कमरे के दो माह का बिल 10821 रुपये आया है। उन्होंने मामले में जांच किए जाने का अनुरोध किया है।