न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। प्रदेश की राजधानी देहरादून में आयोजित प्रदेश प्रधान संगठन के सम्मेलन में पंचायत प्रतिनिधियों ने कोरोना काल के चलते प्रभावित हुए दो साल के कार्यकाल को आगे बढ़ाये जाने की मांग की। पिथौरागढ़ जनपद से ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह सौन, धारचूला ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह ने सम्मेलन. में भाग लिया। सम्मेलन में ग्राम प्रधानों ने कहा कि दो साल कार्यकाल बढ़कर चुनावों को हरिद्वार पंचायत के साथ कराया जाए। इसके अलावा सम्मेलन में 29 विभागों को शीघ्र पंचायत को हस्तांतरित करने की मांग भी रखी गई। सम्मेलन में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के समक्ष यह मांगें रखी गई। पंचायत प्रतिनिधियों ने सीटों का आरक्षण 10 वर्ष के लिए निर्धारित किए जाने की भी मांग रखी।