न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने सोमवार को जिला राज्य और केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की। लोनिवि की धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश के साथ ही पंचायत राज अधिकारी से कराए गए कार्यों की सूची तलब की। अर्थ एवं संख्याधिकारी निरंजन प्रसाद ने अब तक अवमुक्त धनराशि और खर्च की गई धनराशि का ब्यौरा बैठक में रखा। मुख्य विकास अधिकारी ने बाल विकास अधिकारी को मातृत्व वंदना योजना का रोस्टर तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।