न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। इंग्लैंड की प्रतिष्ठित कंपनी के सीईओ राज भट्ट ने रविवार को डीडीहाट पर्यटक आवास गृह में एक पौधा धरती मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। आवास गृह में पहुंचने पर अभियान के संयोजक दिनेश गुरुरानी ने उनका स्वागत किया। राज भट्ट ने इस पहल की सलाहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को आगे आना होगा। इस अवसर पर बरेली निवासी आर्मी ठेकेदार संजय अग्रवाल, राकेश जोशी, डीडीहाट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुनील साह, दान सिंह कन्याल, दीप जोशी, बलवंत रावल बलवंत सिंह, संदीप रावल, बलवीर सिंह गजेंद्र धामी आदि मौजूद रहे।