न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के कुमौड़ निवासी उम्मेद सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 22 मार्च 2023 को उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर पलटन के आदमी का नाम बताकर किसी को पैसे भेजने की बात कही। इस पर उन्होंने एक लाख तीस हजार रुपये भेज दिये। बाद में उन्हें ठगी का पता चला। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया। एसपी लोकेश्वर सिंह के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक हिमांशु पन्त के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। पुलिस ने आरोपी राकेश सैनी को पूर्व में जयपुर से हिरासत में लेकर नोटिस तामील कराया गया था। मामले में प्रकाश में आये एक और आरोपी सुनील चौधरी निवासी मीणा की ढाणी जयपुर को गिरफ्तार कर उसे धारा 41 (क) सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया।