न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में एएचटीयू टीम द्वारा ने श्रम एवं प्रवर्तन, जिला प्रोबेशन कार्यालय, कार्ड संस्था, चाइल्ड लाइन के साथ समन्वय बनाकर मुनस्यारी में होटल ढाबे, बार एवं रेस्टोरेन्ट, निर्माणाधीन कार्यस्थलों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कोई भी बाल मजदूरी करते हुए तथा बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त नहीं पाया गया। टीम में श्रम एवं प्रवर्तन अधिकारी राजेन्द्र सिंह बिष्ट, जिला प्रोबेशन अधिकारी रितु भट्ट, रणवीर सिंह, लक्ष्मण धामी, उर्मिला शामिल रहे।