न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। डीडीहाट विकासखंड के अंतर्गत देवीसूना गराली सड़क में निर्माणाधीन पूलों में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किए जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय स्तर से ही रोड़ी रेता बजरी निकाल कर पुलों में लगाई जा रही है ग्रामीणों ने आशंका जताई कि घटिया सामग्री के उपयोग से पुल जल्द गिर सकते हैं। सरपंच सुंदर सिंह कन्याल, ग्राम प्रधान महेश कन्याल, कृष्ण सिंह, होशियार सिंह, उमेश सिंह, नारायण राम, सरला देवी, पूरन सिंह ने घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग रोके जाने की मांग की इस संबंध में न्यूज़ इंडो नेपाल ने निर्माण एजेंसी एनपीसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक यादव, सहायक अभियंता नवीन राना से बात करने की कोशिश की लेकिन दोनों ने अपने फोन नहीं उठाये।