न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। सीमांत जिले पिथौरागढ़ में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 339 मामलों का निस्तारण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव विभा यादव ने बताया कि मामलों का निस्तारण पांच अलग-अलग बेंच में किया गया। लोक अदालत में भरण पोषण घरेलू हिंसा एन आई एक्ट, प्री प्रिलिटिगेशन मामले मोटर वाहन अधिनियम के सुलह समझौते योग्य मामलों का निस्तारण किया गया। मामलों को निस्तारित करने में न्यायिक अधिकारियों न्यायालय कर्मियों और अधिवक्ताओं ने सहयोग दिया।