न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। कैंपस के विरोध में महाविद्यालय में धरने पर बैठे छात्रों ने कहा कि बिण विकास खंड के अंदर अविलंब नया महाविद्यालय खोला जाये। छात्रो ने कहा कि रिक्त शिक्षक के पदों को जल्द भर जाए महाविद्यालय में कैंपस को लेकर स्थिति साफ की जाए कैंपस की सारी सुविधाएं छात्र छात्राओं को दी जाये। धरने का नेतृत्व एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव ऋषभ कल्पासी ने किया। धरने में सिद्धार्थ सिस्ताल, दिनेश प्रकाश योगेश धामी आदित्य कुमार सुधांशु विनीत गोस्वामी बबीता राहुल सिंह आदि बैठे।