न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। स्वीप के तहत राजकीय इंटर कालेज पीपलकोट के छात्रों ने मूनाकोट में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक ने बताया कि मतदाताओं को मतदान की महत्वपूर्ण जानकारी देने, नए नाम अंकित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। राजनीति विज्ञान की प्रवक्ता हेमलता ने छात्रों को स्वीप कार्यक्रम की जानकारी दी। छात्रों ने वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सबकी है जिम्मेदारी नारों के साथ रैली निकाली।