न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। जौलजीवी में मजदूरी करने वाले 27 वर्षीय युवक शंकर लोहार ने घर के भीतर ही रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक मूल रूप से नेपाल के बैतडी जिले का रहने वाला बताया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। बताया गया कि मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। जौलजीवी में वह अपने तीन भाइयों के साथ रहता था, उसके पिता पिथौरागढ़ में मजदूरी करते हैं। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है।