न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर मिशन इंटर कालेज में सड़क सुरक्षा के संबंध में बच्चों को जागरूक किया गया। इस दौरान सड़क पर होने वाली दुर्घटना के कारण और उनसे बचाव की जानकारी दी गई। भगवती मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल के प्रबंध निदेशक दिलीप वल्दिया ने कहा कि सड़क हादसे यातायात के नियमों का पालन नहीं करने से होते हैं। एआरटीओ कृष्ण चंद्र पलड़िया ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सड़क दुर्घटना के कारण और उनसे बचाव के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों से सड़क सुरक्षा से संबंधित सवाल पूछे। यहां प्रधानाचार्य जीवन चंद्र जोशी, वरिष्ठ शिक्षक जगत सिंह खाती, प्रकाश जोशी, रमेश कुमार, शिव कुमार बहुगुणा, महेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।