न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ स्थित डूंगरा गांव के लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंप कहा है कि शासन द्वारा एक व्यक्ति को खनन पट्टा देकर खान कार्य करने के आदेश दिए गए हैं लेकिन सात वर्ष के अधिक समय से यह कार्य बंद है। उन्होंने कहा है कि खनन कार्य होने से क्षेत्र में पानी और पर्यावरण को नुकसान हो सकता है। पूर्व में हुए खनन से काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने खनन पट्टे को निरस्त करने की मांग उठाई है। ज्ञापन में विक्रम बहादुर, जगत सिंह, हरीश तिवारी, बलवीर कुमार, दीपक बोहरा, महेंद्र सिंह आदि ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।

error: Content is protected !!