न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। एलएसएम परिसर पिथौरागढ़ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नए मतदाताओं को पंजीकृत करने के लिए कार्यक्रम किया गया। कैंपस एंबेसडर डॉ. रवींद्र वर्मा और कार्यक्रम समन्वयक मोहन चंद्र जोशी ने कहा कि जिन छात्रों की उम्र 18 वर्ष हो गई है। वह मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैैं। उन्होंने मतदाता सूची में पंजीकरण की प्रक्रिया को बताया। 18 से 19 वर्ष की बीच के करीब 100 बच्चों को मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु फार्म भरवाएं गए। यहां परिसर के निदेशक डॉ. हेम चंद्र पांडे, नोडल अधिकारी बीएस बाड़ी, हेम चंद्र जोशी, नीरज ओझा, मुन्न सिंह आदि मौजूद रहे।