न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। कुमाऊं रेजिमेंट की 17 कुमाऊ बटालियन का युद्ध सम्मान भदोरिया दिवस 10 दिसंबर को एयरपोर्ट के समीप स्थित होटल में मनाया जाएगा। पूर्व सैनिकों ने तैयारी को लेकर गुरुवार को बैठक का आयोजन किया। बैठक में तय हुआ कि इस वर्ष आयोजन में मातृशक्ति को भी शामिल किया जाएगा। बैठक में सूबेदार रणजीत सिंह कैप्टेन भूपेंद्र सिंह बिशन सिंह जितेंद्र सिंह महेश बसेरा कुंदन सिंह सुनील सामंत संजय कोहली विजय बहादुर भगवान गिरी कैप्टन नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।