न्यूज़ इंडो नेपाल
चम्पावत। लोहाघाट की हिटलर मार्केट में बुधवार रात नौ बजे के करीब 23 वर्षीय युवक सचिन बोहरा मकान की छत से गधेरे में गिर गए। एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि पुलिस ने युवक को गधेरे से निकाल कर लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक का गुरुवार को पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। रेस्क्यू अभियान में एसओ कोरंगा, एसआई हेमंत व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। मृतक के पिता प्रहलाद सिंह बोहरा हिटलर मार्केट में चक्की चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।