न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। तीन लाख से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में ठगी के आरोपी की बिहार स्थित संपत्ति कुर्क की। डीडीहाट निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली डीडीहाट में तहरीर दी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से 384976 रुपये निकाल लिए हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली डीडीहाट में धारा 420 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम के आरोपी के बिहार स्थित घर और अन्य संभावित स्थानों पर दबिश दी वह मौजूद नहीं मिला। पुलिस ने कुर्क की गई संपत्ति को कब्जे में लिया।