न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। एलएसएम महाविद्यालय पिथौरागढ़ में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ता आठ दिसंबर से धरना प्रदर्शन करेंगे। संगठन के प्रदेश महासचिव ऋषभ कल्पासी ने संबंध में डीएम को ज्ञापन सौंप कहा है कि उन्हाेंने पूर्व में महाविद्यालय को कैंपस नहीं बनाने को लेकर विरोध किया था। कैंपस बनाने के बाद न तो यहां शिक्षक हैं और न कर्मचारी। उन्होंने कालेज को परिसर न बनाकर महाविद्यालय ही रहने देने की मांग की है। यहां विवेक कुमार, विनय सिंह, अक्षय, आयुष, दीपक सिंह, अमित मिश्रा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!