न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के प्रथम मुख्य सचिव और मुख्य सूचना आयुक्त डॉ. रघुनाथ सिंह टोलिया की सातवीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। इस दौरान डाॅ. टोलिया के हिमालयी राज्यों के लिए विकास का अलग वैज्ञानिक मॉडल बनाने के सपने को पूरा करने के लिए राज्य तथा केंद्र सरकार से पहल करने का अनुरोध किया गया। महाविद्यालय में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जोहार क्लब के अध्यक्ष केदार सिंह मर्तोलिया, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हितेश कुमार जोशी, कार्यक्रम संयोजक जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने उनकी प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। प्राचार्य प्रो. जोशी ने डॉ. टोलिया के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। संचालन डॉ. रिफाकत अली ने किया। इस मौके पर डॉ. राहुल पांडे, डॉ.प्रदीप मंडल, डॉ.राजेंद्र सिंह, शैलेंद्र भंडारी आदि मौजूद रहे।