न्यूज़ इंडो नेपाल

चंपावत। पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन टनकपुर एवं भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र बनबसा में सुरक्षा एजेंसियों ने आशीष सामाजिक सेवा संस्था नेपाल के साथ मानव तस्करी से सम्बंधित अपराधों की रोकथाम को आपसी समन्वय स्थापित किया। रेलवे स्टेशन टनकपुर व बॉर्डर एरिया में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही भारत नेपाल सीमा में यात्रियों को लाने ले जाने वाले वाहन चालकों को एकत्र कर मानव तस्करी, बच्चों और महिलाओं के प्रति घटित होने वाले अपराधों, नशा न करने व नशे के दुष्प्रभावों एवं वर्तमान में नये-नये तौर तरीकों से हो रहे साइबर अपराध व उनकी रोकथाम के सम्बंध में पूर्ण जानकारी देकर जागरूक किया गया।

error: Content is protected !!