न्यूज़ इंडो नेपाल

चम्पावत। उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेला 2024 की पूर्व तैयारी बैठक अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले को गत वर्षों की अपेक्षा और अधिक भव्य रूप से मनाया जाएगा। मेला 26 मार्च से शुरू होकर अगले 82 दिनों तक चलेगा। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने कहा कि मेले को भव्य रूप देने हेतु अभी से सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने उप जिलाधिकारी टनकपुर तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में प्रथम प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा के अतिरिक्त उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करना तथा मेला क्षेत्र में बेहतर व्यवस्थाएं करना है।

error: Content is protected !!