न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए 923 पदों का सृजन किए जाने से गदगद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी की अगुवाई में सिल्थाम तिराहे पर मिष्ठान वितरित किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना वादा पूरा किया है। उन्होंने जिले की ओर से उनका आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व विधायक चंद्रा पंत जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोरा नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र बोरा महामंत्री राकेश देवलाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।