
न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। आगामी पांच दिसंबर को नगर पालिका सभागार में भारतीय स्टेट बैंक डिजिटल सतर्कता गोष्ठी का आयोजन करेगा। भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक जीवन चंद्र पाटनी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि गोष्ठी में ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपायों की जानकारी दी जाएगी, उन्होंने नगर के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में गोष्ठी में पहुंचकर जानकारियां प्राप्त करने का आह्वान किया है।