न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। पर्यटन विभाग उत्तराखंड द्वारा बेरीनाग में टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल द्वारा चलाए जा रहे 10 दिवसीय टूरिज्म गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुरू हो गया है। अपर निदेशक श्रीमती पूनम चंद ने प्रशिक्षणार्थियों को पर्यटन विकास की जानकारी दी। कार्यक्रम में 520 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है यहां गंगोलीहाट क्षेत्र की गुफाओं, इको पार्क, वर्ड वाचिंग पर विशेष कार्य कर रहे लोगों ने पर्यटन विकास के बारे में बताया। वहां जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद आर्य सहित तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।