न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। मूनाकोट ब्लॉक का दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का जीआईसी पीपलकोट में पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया है। मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी गणेश दत्त पांडे, प्रधानाचार्य मोहन चंद पाठक ने खेल प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिताएं संपन्न कराने में हेम उपाध्याय, कवींद्र लाल, अर्जुन नाथ, राधा बल्लभ उप्रेती, पुष्पा बिष्ट, कलावती धारियाल, कमल पांडे, लता वल्दिया, सतीश पंत ने सहयोग किया।