न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। दिव्यांग दिवस के अवसर पर आदर्श विद्यालय गंगोत्री गर्ब्याल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ में घनश्याम ओली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बालिकाओं की कैरियर काउंसलिंग एवं मेंटल हेल्थ का सेशन चलाया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्या कमला आर्या, शहजादी गौसिया, हंसा धामी, रमा खर्कवाल, पूजा चौहान, मीना जोशी, सोसायटी के फाउंडर अजय ओली आदि मौजूद रहे।