न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर पिथौरागढ़ के विकासखंड मूनाकोट के सिरकुच ग्राम पंचायत में मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोमल मेहता की अध्यक्षता एवं खंड विकास अधिकारी की मौजूदगी में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। जिला समाज कल्याण अधिकारी दलीप कुमार ने दिव्यांगों हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी दी। समाज कल्याण विभाग द्वारा दो दिव्यांगों को बैशाखी तथा दो को स्टिक वितरित की गई।