न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल ने शनिवार को विकासखंड सभागार में एकदिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक चंद्र भट्ट ने कहा कि युवा महोत्सव में लोकगीत लोक नृत्य एकांकी नाटक एकल गीत सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई। विजेताओं को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में प्रतिभाग का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष इंद्र धानिक क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्मला चुफाल, हयात डसीला खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार जीवन धानिक रश्मि पंत, गोविंद भंडारी आदि मौजूद रहे संचालन हरीश चुफाल ने किया।