न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की हड़ताल अगले 15 दिन तक स्थगित हो गई है। महासंघ के जनपद सचिव प्रदीप नेगी ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी की मुख्य सचिव से वार्ता हुई है। वार्ता सकारात्मक रही है। वार्ता में सहमति वाले विंदुओं पर शासनादेश जारी करने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि वार्ता का सकारात्मक परिणाम जल्द ही देखने को मिलेगा।