न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर एनआई एक्ट के वारंटियों को पकड़ने के लिए अभियान जारी है। टीम ने दो वारण्टी महेश चौधरी निवासी- महेश कंस्ट्रक्शन प्रालि. धारचूला मूल निवासी खुर्जानगर जिला बुलंदशहर और प्रशान्त निवासी ग्राम ओलतड़ी कनालीछीना को रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में टीम ने वारण्टी हरीश प्रसाद निवासी ग्राम कनारी, नैनीसैनी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।