न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। विकास खंड बिण के राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल मंडप में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को आत्मरक्षा कौशल के गुर सिखाए गए। शिविर को शुभारंभ जिला समन्वयक नरेश जोशी, किरन बोरा, एसएमसी अध्यक्ष रेखा चंद ने किया। जोशी ने कहा कि बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा संबंधी कलि विकसित करने के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण प्रतिवर्ष आयोजित किए जाते हैं। संचालन रमेश चंद्र जोशी ने किया। यहां प्रधानाध्यापक हरीश पांडेय, शैलजा भट्ट, त्रिभुवन सिंह, भुवन चंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।