न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। गंगोलीहाट थानाध्यक्ष मंगल सिंह के नेतृत्व में एसआई हरीश सिंह चौकी प्रभारी पनार ने चैकिंग के दौरान विजय टम्टा निवासी ग्राम लेतुराम जोशी, तामानौली, हाल कुंजनपुर को अपनी पत्नी एवं मां के साथ लड़ाई- झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर गिरफ्तार किया। जिले में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने, मिशन मर्यादा के तहत 159 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की। साथ ही 6 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया।