न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर ने विधानसभा के दुर्गम क्षेत्र गांव जिलफोड़ा का भ्रमण किया। उन्होंने यहां गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की सहायता का बीड़ा उठाया है। उन्होंने मूनाकोट के सौन पट्टी क्षेत्र के क्वीतड़, जमतड़ी, क्वीगांव, मझेड़ा पहुंच 250 से अधिक लोगों को कंबल बांटे। ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया। यहां यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेंद्र महर, भुवन पांडे, त्रिलोक महर, दीपक लुंठी, प्रधान श्याम सुंदर सौन, हरीश जोशी, राकेश सौन आदि मौजूद रहे।