न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान के प्रभारी ऋषेन्द्र महर ने 3 नवंबर को आने वाले 5 राज्यों के चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि देश में कांग्रेस की लहर बन चुकी है। उन्होंने पांचों राज्यों में कांग्रेस की जीत का दावा किया है। कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में वहां की जनता कांग्रेस पर भरोसा कर रही है। कहा कि चुनावी रैलियों में उमड़ती भीड़ ने यह संदेश दे दिया की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी। कहा कि भाजपा राज में समाज का हर वर्ग परेशान है। इस मौके पर पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भुवन पांडे, नरेंद्र सौन, हरेंद्र महर, राजेश शर्मा मौजूद रहे।