न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। झुलाघाट रोड में चलने वाली रोडवेज बस चालक की मनमानी से यात्री खासे परेशान है। बीते रोज मजिरकाडा के पास महिलाओं सहित कई यात्री खड़े थे, लेकिन बस चालक ने बस नहीं रोकी। क्षेत्र वासियों ने बताया कि पूर्व में भी कई बार ऐसी घटना हो चुकी है। क्षेत्र वासियों ने कहा है कि बस चालक को रूट से हटाया जाए। चालक को नहीं हटाए जाने पर क्षेत्रवासियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। एआरएम शशि शेखर कापड़ी ने कहा है कि इस मामले की जांच की जाएगी।