न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। नगरपालिका का वर्तमान कार्यकाल पूरा हो गया है। पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने बताया उन्होंने भाटकोट में 2005 से अधूरे पड़े बारात घर को 531 लाख रुपये व्यय कर पूरा कराया । इसके अलावा 19 अन्य विकास कार्य पालिका की ओर से कराए गए। पालिका प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार चंडाक, रई पुल, कृष्णापुरी, सरस मार्केट, मटियानी आरा मशीन, पांडे गांव पुल, टकाना चतुर्थ श्रेणी आवास के पास और पर्यावरण मित्र कालौनी धर्मशाला में आधुनिक शौचालय बनाए गए। डीएसओ, सिनेमा लाइन, भाटकोट बैडमिंटन के पास से सीटीओ आवास, विवेकानंद से दौला तक सड़क का निर्माण किया गया। गड़देवी मंदिर के पास नाला एवं हल्का वाहन मार्ग बनाया गया। डाटपुल से ऐचोली की ओर नाला एवं हल्क वाहन मार्ग, जगदंबा कालौनी में नाले को पाटकर पार्किंग, सड़क निर्माण का कार्य किया गया। एबीसी सेंटर का निर्माण 53.99 लाख रुपये व्यय कर पूरा किया गया। घर-घर कूड़ा एकत्र करने के लिए चार पिकअप वाहन, एक एनीमल कैचर क्रय किया गया। इसके अलावा उनके कार्यकाल में कई अभूतपूर्व काम किए गए।