न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को विकासखंड मूनाकोट में शुरू हुई ।खंड विकास अधिकारी आशा मेहता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनोज सामंत भाजपा जिला महामंत्री योगेश चंद्र मंडल अध्यक्ष संजीव जोशी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम स्थल पर तमाम विभागों ने स्टाल लगाकर लोगों को विभागीय योजना की जानकारी दी। इस दौरान प्रधानमंत्री का संदेश कार्यक्रम स्थल पर प्रसारित किया गया। शुभारंभ अवसर पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम के तहत सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन नवीन पटियाल ने किया।