न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। हल्द्वानी से मुनस्यारी के गिरगांव को जा रही कार संख्या यूके 04 एई 6569 सेराघाट के रामपुर के पास खाई में गिर गई। हादसे में गंगा सिंह और तुलसी देवी निवासी गिर गांव की मौके पर ही मौत हो गई। पूरन सिंह और गोपाल सिंह निवासी गिरगांव घायल हो गए। सूचना पर बेरीनाग थाना प्रभारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मृतक, घायलों को खाई से बाहर निकाला। एक घायल को सेराघाट और दूसरे को बेरीनाग अस्पताल पहुंचाया गया।