न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। अस्कोट पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ द्वालीसेरा में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पिथौरागढ़ कोतवाली की एसआई बबीता टम्टा ने चेकिंग के दौरान मोहन सिंह निवासी पंडा को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार किया। वाहन को सीज किया गया। जिले में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन और मिशन मर्यादा के तहत 97 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की।