न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। जलागम परियोजना के तहत विकासखंड के पोखरी भैरंग में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण में ग्रामीणों को मुर्गी तथा बकरी पालन की आधुनिक तकनीकी के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन चौंली के ग्राम प्रधान जीवन लाल द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में सोसायटी एक्सन इन हिमालय पिथौरागढ़ के प्रशिक्षक कुंदन सिंह बोरा तथा दीपक बोरा ने लाभार्थियों को बकरी एवं मुर्गी पालन के बारे में जानकारी दी। यहां यूनिट अधिकारी ललित हरबोला, पशुधन प्रसार अधिकारी रमा आर्या, जेई निर्मल चंद्र पुनेठा समेत कई लोग मौजूद रहे।