न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हिमांशु पंत के नेतृत्व में अपर एसआई प्रमोद कुमार ने चैकिंग के दौरान दो वाहन चालक गणेश राम निवासी ग्राम डुंगरा और डेविड वॉस्टन निवासी भाटकोट को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार किया। दोनों के वाहन सीज किये गए। अपर एसआई रवीन्द्र सिंह पांगली हाइवे पेट्रोल यूनिट-2 के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 112 की सूचना पर पुष्कर सिंह निवासी ढनोलीसेरा शराब के नशे में गाली-गलौच कर शांति व्यवस्था भंग करने पर गिरफ्तार किया। जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन और मिशन मर्यादा के तहत 70 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी। बिना हेल्मेट वाहन चलाने पर दो चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।