न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। सीमांत विधानसभा धारचूला में आपदा राहत के कार्य नहीं होने पर विधायक हरीश धामी ने कड़ी नाराजगी जताई है। सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे विधायक ने कहा कि धारचूला मुनस्यारी सबसे अधिक आपदा प्रभावित क्षेत्र है इसके बावजूद आपदा कार्यों की फाइलें रोकी जा रही है। सीमांत का बजट बिण और मूनाकोट विकासखंड में दिया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि एमबीए डीपी के कार्यों में मुनस्यारी क्षेत्र की उपेक्षा हो रही है। धारचूला में भाजपा के ब्लॉक प्रमुख होने के चलते सभी फाइलें पास कर दी गई है लेकिन मुनस्यारी की फाइलों को रोका गया है। उन्होंने जिला अधिकारी के सामने मामला रखने के बाद कहा कि इन मामलों में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह मामले को विधानसभा में रखेंगे।