न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भुवन पांडे ने कहा कि पिथौरागढ़ के मड़धुरा में इंजीनियरिंग कालेज भवन निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। बावजूद इसके वहां कालेज का संचालन नहीं किया जा रहा है। कहा कि वहां तक सड़क सुविधा भी उपलब्ध है। क्षेत्र की जनता ने अपनी भूमि, गोचर इसलिए दी कि कालेज बने। अब दूसरी जगह कालेज के लिए भूमि ढूंढ भवन बनाना महज धन की बर्बादी ही होगा। उन्होंने शीघ्र मड़धुरा में कक्षाओं का संचालन किए जाने की मांग की है।