न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। मूनाकोट ब्लॉक के सिमलकोट में बीच रोड पर स्थित स्कबर पर एक माह पहले बड़ा गड्ढा बन गया था। इससे वाहन चालकों के साथ दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। ग्राम प्रधान सिमलकोट संगीता देवी ने बताया कि सरकार ने 30 नवंबर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की ओर विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने लोनिवि से शीघ्र गड्ढा भरने का अनुरोध किया है।