न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड के अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को राजपत्रित, अराजपत्रित पदों पर आउट ऑफ टर्न सेवायोजन प्रदान करने को खेल विभाग द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं जो विभाग की वेबसाइट http://sports.uk.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र खेल निदेशालय देहरादून में जमा करने की अंतिम तिथि 18 दिसम्बर है। पिथौरागढ़ जिले के पदक विजेता खिलाड़ी उक्त योजना के अन्तर्गत निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।